छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : दसवीं-बारहवीं के छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारियों में जुटे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 1 एवं 2 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। परीक्षा के दिन नजदीक आते ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारियों में जुट गए है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोनों परीक्षा के लिए समय-सारिणी पहले ही जारी कर चुकी है। जिसके अनुसार 1 मार्च से दसवीं की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी जो क्रमश: 1, 5, 7, 9, 12, 14, 16 एवं 19 मार्च तक चलेगी। 23 इसी प्रकार बारहवीं की परीक्षा क्रमश: 2, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 19, 23, 26, 27 एवं 28 मार्च तक चलेगी। 29 मार्च को पर्यावरण (श्रेणी सुधार एवं क्रेडिट योजना के छात्रों के लिए) परीक्षा होगी। दोनों परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

 रायपुर : इस बार बदला-बदला नजर आएगा राजिम मेला

रायपुर : राजिम में 19 फरवरी से प्रारंभ होने वाले माघी पुन्नी मेले में इस बार नजारा बदला-बदला नजर आएगा। राजिम कुंभ की जगह माघी पुन्नी मेला के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में अब तक की कई पूर्ववर्ती व्यवस्था को बदल दिया गया है। राज्य में भाजपा सरकार ने राजिम माघी पुन्नी मेला का स्वरूप बदलकर इसे राजिम कुंभ बना दिया था। राज्य में अब कांग्रेस की सरकार बन गई है, राज्य सरकार ने अब राजिम कुंभ का नाम बदलकर इसे पहले की तरह माघी पुन्नी मेला का नाम दे दिया है। राज्य सरकार ने न केवल राजिम मेला का पुराना वैभव लौटा दिया, बल्कि इसके मूल स्वरूप को भी यथावत रखने कवायद शुरू कर दी है। 19 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इस 15 दिवसीय मेले में पहले बनाई गई कई व्यवस्था अब नजर नहीं आएगी। मसलन, नदी के किनारे सड़क, शौचालय आदि अब नजर नहीं आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : सीएम का जांजगीर दौरा रद्द

इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों के सुझाव लेकर मेले में नई व्यवस्था लागू करने तैयारियां शुरू करवा दी है। पूर्व में नदी के समकक्ष बनाई जानी वाली सड़कों पर वाहनों का रेला लग जाता था। इसे बंद कर दिया गया है। मेले में आने वाले साधु-संतों के रहने आदि की पृथक से व्यवस्था कराई जा रही है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में राजिम मेला का विशेष महत्व है। 19 फरवरी से प्रारंभ होने वाला यह मेला लगातार 15 दिनों तक चलेगा और 04 मार्च को महाशिवरात्रि को इसका समापन होगा। राजिम मेला का शुभारभ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button