ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च पर निकले सीएम बघेल को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
CM Baghel on foot march to ED office detained by Delhi Police
दिल्ली/रायपुर। सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में भेजे गए समन के विरोध में कांग्रेस के पैदल मार्च पर शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के तमाम सांसदों, महासचिवों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस मुख्यालय से ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च कर रहे थे,इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सीएम बघले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम दबने वाले नहीं है। बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी, तब इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। कितनी भी दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग कर ले, कितना भी प्रयास करके देख ले। लेकिन सत्य की जीत होगी। कानून का राज कहां है, तानाशाही हो रही है।