महासमुंद। महासमुंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने 2 गांजा तस्करों के पास से 25 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को जब्त कर लिया है। जब्त की गई गांजे और गाड़ी की कुल कीमत 8 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा होते हुए दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर सांकरा की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद NH53 चैन डीपा के पास मारुति इक्को कार CG-04-HD-0885 को आते देखा, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो कार के डिक्की में रखे 1 प्लास्टिक बोरी के अंदर 25 पैकेट में कुल 25 किलो ग्राम गांजा मिला। जिसकी कुल कीमत 5 लाख आंकी जा रही है। पुलिस गांजा तस्करी के मामले में पदुम कुमार और पवन कुमार बांधे निवासी कसडोल जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
February 5, 2025