देवेन्द्र तिवारी पहुंचे बलरामपुर, थाने में रखा अपना पक्ष, सैकड़ों युवा रहे मौजूद
कोरिया। पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी सैकड़ों हिन्दू समाज के युवा शक्ति के साथ अपने खिलाफ विशेष समुदाय द्वारा किये गए शिकायत के बाद जांच में अपना पक्ष रखने बलरामपुर थाना पहुंचे। इससे पहले सैकड़ों युवाओं के साथ रेस्ट हाउस में उन्होंने पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम से मुलाकात किया। इस अवसर पर भाजपा नेता रामलखन सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, ओमप्रकाश जायसवाल जिलाध्यक्ष मिश्र सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
राज्य सरकार साम्प्रदयिक सौहार्द्र बिगाड़ रही-नेताम*
पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का कार्य कर रही है। सरकार के इशारे पर वर्ग विशेष के लोग भाजपा पदाधिकारियों पर अनर्गल शिकायत कर कार्यवाही की कोशिश की जा रही है।हम सभी युवा नेतृत्व देवेन्द्र तिवारी के साथ हैं।यदि झूठी शिकायत दर्ज की जाएगी तो हम सभी कड़ा विरोध करेंगे।
पूर्व मंत्री ने देवेंद्र तिवारी सहित कोरिया और सूरजपुर के युवा कार्यकर्ताओं से जिले का हालचाल जाना और उनके साथ खड़े रहने की बात कही।
मनगढ़ंत और झूठे आरोप हैं- देवेंद्र तिवारी बलरामपुर थाने पहुँचे जहां पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
बाहर अपने साथियों की उपस्थिति में मीडिया को जानकारी देते हुए तिवारी ने बताया कि शिकायतकर्ता समूह ने उनके खिलाफ बेबुनियाद शिकायत की है, जिसका कोई आधार नहीं है।उन्होंने शिकायत का खंडन किया और श्रीराम को अपने जीवन का आधार मानते हुए हिन्दू आस्था के विपरीत कोई भी वातावरण स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा ,हम शांति चाहते हैं किंतु इसके लिए सभी को धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना होगा।
भाजपा नेता तिवारी के साथ युवा नेता तीरथ राजवाड़े,विहिप जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ,शारदा गुप्ता, सतेंद्र राजवाड़े, हितेश प्रताप सिंह,राजाराम राजवाड़े,अभय तिवारी, भास्कर,विवेक गुप्ता, दीपेश रामावत,रोशन राजवाड़े, नागेंद्र पटेल, अजीत पटेल,आलेख नामदेव, सुमित गुप्ता, मनोज साहू, रंजीत मंडल,दीपक जायसवाल,मनोज सोनवानी,सुरेश तिवारी, हरिश्चन्द्र राजवाड़े,रमेश तिवारी,भीम राजवाड़े, रिंकू राजवाड़े,अनिल साहू, सरजू, गोलू,विक्की साहू,ओम साहू,अनिल राजवाड़े,दीपक राजवाड़े, वैभव सिंह, राजेश बालकृष्ण, लखन ,ललित यादव,मैनेजर भगत, टिकेश्वर राजवाड़े, सुरेश, संपत, सनदीप यादव, अवध यादव सहित कोरिया,सूरजपुर एवं बलरामपुर के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।