दोपहर बाद हुई तेज हवाओं के साथ बारिश अगले 5 ऐसे ही बरसेंगे बादल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज यानी 9 जुलाई को बादल जमकर बरसे. दोपहर तक तो प्रदेश में उमस भरी गर्मी थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक बादल घिर आए और जोरदार तरीके से बरसे. रायपुर में भी करीब दो घंटे तक बारीश हुई. जिससे शहर की नालियों में बारिश का पानी भर गईं ।
इस वजह से कई बस्तियों में पानी भर आया। शहर के जोन दो के वार्ड क्रमांक सात में लोग परेशान होते दिखे। यहां दलदल सिवनी काली मंदिर पास लोगों के घरों में पानी घुस आया । लोग खुद ही पानी निकालने की कोशिश करते रहे। शहर के माहापौर ने पानी भरने के स्थिति संबंधित जोन के अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए थे ।
मौसम में आए बदलाव की वजह से यह हालात बन रहे हैं। अब लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में आगामी 5 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के अलावा, तूफानी हवाएं, और बिजली चमकने की स्थिति रहेगी। 13 जुलाई तक भारी बारिश होने, तेज हवाएं और बिजली कड़कने की घटनाएं होंगी। प्रदेश के उत्तरी भाग को लेकर खास तौर संभावना जताई गई है। इस क्षेत्र में में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।