गरियाबंद : प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद : जिले में बीते 1 मार्च से लापता सोरिद खुर्द की विधवा रमेश्वरी पहाडिय़ा का शव पुलिस ने आज 4 दिन बाद गांव के जंगल से बरामद कर लिया है. साथ ही हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 1 मार्च से लापता सोरिद खुर्द की विधवा रमेश्वरी पहाडिय़ा का शव पुलिस ने 4 दिन बाद गांव के जंगल से बरामद कर लिया है. जिले की फिंगेश्वर पुलिस ने इस मामले में गांव के ही मनोहर नामक एक नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
लिहाजा, मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसपी एम. आर. आहिरे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के दौरान अनबन होने पर मनोहर (आरोपी) ने रमेश्वरी की गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया है.
एसपी ने बताया कि दोनों के ही 3-3 बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि शादी के पहले से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन अब मनोहर रमेश्वरी से छुटकारा पाना चाहता था. वहीं रमेश्वरी ऐसा नहीं चाहती थी, इसीलिए दोनों को बीच इस बात को लेकर तकरार काफी बढ़ गई. इसके बाद मनोहर अपना आपा खो बैठा और रमेश्वरी को जंगल में ले जाकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।फिलहाल, मामले में पकड़े जाने पर आरोपी मनोहर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।