
रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बुधवार सुबह कवर्धा जाएंगे। अग्रवाल एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कवर्धा प्रवास पर रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,नारायण चंदेल सहित वरिष्ठ विधायक व नेता रहेंगे। सुबह 11:30 बजे रायपुर से रवाना होकर 1:30 बजे कवर्धा पहुंचेंगे। प्रतिनिधिमंडल कवर्धा के हालात का जायजा लेगा और इस संबंध में लोगों से चर्चा भी करेगा।