रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक महिला डॉक्टर से करीब 3 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर आदिती सिंह के पास मोबाईल नंबर 9609488363, 9718768744 से कॉल आया था। शातिर ने खुद को सीआईएसएफ से परमील कुमार बताया। और चर्म रोग संबंधी चेक-अप करवाने की बात की। उन्होने यह भी कहा कि 15 जवानो की चेक-अप की फीस लगेगी वो आनलाईन भेज देगा। तभी शातिर ने फोन-पे डाउनलोड करने को कहा, जिस पर डॉक्टर ने फोन-पे एप डाउनलोड कर लिया। थोड़ी देर में 196313/-, 98156/-, 1.00 रूपये कुल 294470/- रूपये निकाल लेने का मैसेज आया। तभी ठगी का अहसास हुआ। शिकायत के आधार पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close