छत्तीसगढ़जांजगीर चांंपा
राहुल को बचाने के लिए लाया गया नया ड्रिल मशीन,करीब 65 घंटे से चल रहा है लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन
जांजगीर-चांपा/रायपुर। बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल को बचाने के लिए नया ड्रिल मशीन लाया गया है। जिसका उपयोग पत्थर तोड़ने के लिए किया जाएगा। 13 जून को जांजगीर कलेक्टर ने बताया कि अभी रेस्क्यू चल रहा है जो भी संसाधन है उससे काम किया जा रहा है। अभी 3 मीटर की दूरी में राहुल फसा हुआ है। लेकिन चट्टान की वजह से ही कुछ दिक्कत है। कुछ भी मशीन लगाने से पहले राहुल के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है। सुरंग की राह में एक बड़ा चट्टान आ गया है। हैंड ड्रिलिंग मशीन से चट्टान को तोड़ा काटा जा रहा है। ज्यादा बड़ी मशीन का उपयोग यहाँ करने से आसपास कम्पन की संभावना बढ़ जाएगी। जो कि राहुल के लिए खतरनाक बन सकता है।इसलिए सूझबूझ और एक्सपर्ट के बीच चर्चा करके ही कोई फैसला लिया जा रहा है।