छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश बघेल ने देखी नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म ‘भूलन द मेज
सीएम भूपेश बघेल नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म ‘भूलन द मेज’ देखने पहुंचे । इस बात की जानकारी उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी, उन्होने लिखा- नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म ‘भूलन द मेज’ देखने पहुंचा हूँ। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई श्री संजीव बख्शी जी के उपन्यास भूलन कांदा पर यह फ़िल्म आधारित है। जिसका निर्देशन श्री मनोज वर्मा जी ने किया है।