छत्तीसगढ़
सोनिया गांधी की कोरोना से बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती कराया गया
![सोनिया गांधी की कोरोना से बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती कराया गया 1 The society of the sons of the region who spread the light of freedom by tearing apart the darkness of slavery will always be indebted. 87](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2022/06/The-society-of-the-sons-of-the-region-who-spread-the-light-of-freedom-by-tearing-apart-the-darkness-of-slavery-will-always-be-indebted.-87.jpg)
दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थीं। शुरू में डॉक्टरों ने उनकी जांच कर उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया, लेकिन रविवार को उनको स्वास्थ्य संबंधित कुछ दिक्कतें हो गईं। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि, सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थीं, इसके बाद संक्रमण के चलते उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।