पाकुड़ ; बस ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत
पाकुड़ ; झारखंड के पाकुड़ में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बस और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। वहीं, बस का सीसा टूट गया और उसका अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों गंभीर रूप से घायलों को सदर हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे। डॉक्टर न मिलने पर ग्रामीणों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। घायलों को इलाज के लिए बंगाल भेजा गया है। हादसे का शिकार हुआ बस पाकुड़ से गोड्डा जा रही थी। वहीं, ऑटो हिरणपुर से पाकुड़ जा रहा था। हादसे में मारे गए लोगों के नाम कुर्बान, सोलगारिया और माणिक मंडल तोरई हैं। एक की पहचान नहीं हुई है। हादसे के बाद उग्र लोगों ने सडक़ जाम कर दिया है। मौके पर डीसी और एसपी पहुंचे हैं। हंगामा कर रहे लोगों ने कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ किया है।