देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

अक्षय खन्ना का ‘धुरंधर’ डांस वायरल, लेकिन असली रेहमान डकैत का पुराना वीडियो देखकर फैंस बोले — ‘ओरिजिनल भिखारी लग रहा!’

आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हाइप अक्षय खन्ना के रेहमान डकैत किरदार को लेकर है। फिल्म का उनका डांस सीन बहरीनी ट्रैक FA9LA (रैपर हुसाम असीम उर्फ फ्लिपरैची द्वारा गाया) पर इतना वायरल हो चुका है कि फैंस इसे एनिमल के ‘जमाल कुडू’ से तुलना कर रहे हैं। अक्षय का मिनिमल, धांसू डांस स्टाइल फिल्म का आइकॉनिक मोमेंट बन गया है।

लेकिन अब सोशल मीडिया पर असली रेहमान डकैत का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो X (पूर्व ट्विटर) पर तहलका मचा रहा। वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, “ओरिजिनल वाला तो भिखारी ही लग रहा है” — रील और रियल के अंतर ने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया।

फिल्म धुरंधर पाकिस्तान के गैंग-ग्रस्त अंडरवर्ल्ड पर बनी सेमी-फिक्शनल स्पाई थ्रिलर है, जो कराची के पास लियारी इलाके से प्रेरित है। लियारी को 60 सालों तक हिंसा का गढ़ माना जाता रहा — लूटपाट, ड्रग्स तस्करी, वसूली और टारगेट किलिंग्स के कारण यह न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट जैसे अखबारों में सुर्खियां बटोरता रहा। चार लाख आबादी वाले इस इलाके की कहानी रेहमान डकैत जैसे गैंगस्टरों से जुड़ी है।

अक्षय खन्ना का किरदार डरावना और स्टाइलिश दोनों है, जो रियल लाइफ के रेहमान से प्रेरित लगता है। वायरल वीडियो ने फिल्म की बज बनानी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button