एक-एक खबर क्यों पढ़ें ?, एक ही जगह पढ़ लीजिए छग की क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे ! (6 जनवरी))
1. रायपुर/बलरामपुर : नक्सलियों ने 9 गाडियों को किया आग के हवाले
रायपुर/बलरामपुर, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के सरहदी इलाके में एक बार फिर से लाल आतंक ने जमकर उत्पात मचाया है। दरसल उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र में बीती रात दर्जन भर से अधिक हथियार बन्द नक्सलियों ने कुकुद माइंस और कुदाग इलाके में 9 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ और झारखण्ड सीमा पर बॉक्साइट खदाने है,और इन्ही बॉक्साइट खदानों माओवाद ने एक बार फिर से इस आगजनी की घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
छत्तीसगढ़ का उत्तर सरगुजा पहले भी माओवाद के कई जख्म झेल चूका है,लेकिन बीते कुछ वर्षों में बलरामपुर जिले में नक्सलवाद समाप्त हो चुका था। वही कुछ महीनों से नक्सलियों की आमद उक्त क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस सर्चिंग तो करती है, बावजूद इसके कल रात हुई आगजनी की घटना सरहद पर माओवाद की उपस्थिति को प्रदर्शित कर रही है। सामरी पुलिस ने आगजनी की घटना की आधिकारिक पुष्टि कर दी है,नक्सलियों द्वारा आग के हवाले किये गए वाहनों में 2 ट्रक, 2पोकलेन,1जेसीबी, समेत 9 गाडिय़ा शामिल है।
2. रायपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
रायपुर, शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड कालोनी खिलोरा में रहने वाली 26 वर्षीय प्रार्थिया ने कल रात थाना में शिकायत किया कि उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी राजकुमार राय पिता बिसुनदेव राय ने प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। जिसके बाद शादी से इंकार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
3. रायपुर: शराब खरीदने के दौरान युवक के जेब से मोबाईल पार
रायपुर, तात्यापारा शराब दुकान के पास युवक के जेब से अज्ञात चोर ने मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव पिता केबी लाल श्रीवास्तव 43 वर्ष ए 4 सिंगापुर सीटी महोवाबाजार का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी कल शाम तात्यापारा स्थित शराब दुकान गया था जहां अज्ञात चोर ने प्रार्थी के शर्ट की जेब में रखे मोबाईल फोन पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 12 हजार रूपए के आसपास है। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
4. रायपुर: सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की दबिश
रायपुर, खमतराई पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर देह व्यापार करते दो युवती सहित दो युवक को गिरफ्तार किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है, खमतराई थाना से मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस को सूचना मिली की शिवानंद बिजली ऑफिस के पास एक मकान में देह व्यापार संचालित हो रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी में सुहेल दानी 22 वर्ष निवासी कोटा सरस्वती नगर, मोहम्मद अजहर 19 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर, रीता क्षत्रिय 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई व यास्मीन खान 23 वर्ष निवासी रामनगर गुढिय़ारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3,4,5 पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
5. रायपुर : 5.44 करोड़ की धोखाधड़ी, अपराध पंजीबद्ध
रायपुर, लकड़ी सप्लाई का एक बड़ा सौदा कर अमानत में खयानत करने के एक मामले में राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने यूपी के एकव्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगदीश सिंह दत्ता पिता हरभजन सिंह दत्ता 32 वर्ष निवासी डाल्फिन प्लाजा दलदल सिवनी ने शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी एसीक डीओ सराजीयो कंपनी काप्रतिनिधि आसाीम रियासत खान निवासी मुफ्तीवाड़ा कोतवाली मेरठ ने प्रार्थी की कंपनी से लकड़ी सप्लाई करने का एक बड़ा सौदा किया। आरोपी ने अपने कंपनी की ओर से पूरे सौदेबाजी की। इसके पश्चात माल डिलवरी करने के पूर्व ही आरोपी ने प्रार्थी की कंपनी से करीब 5 करोड़ 44 लाख रूपए अपने आईडीबीआई बैंक के एकाउंट नंबर पर जमा करा लिया। रकम जमा करने के बाद कुछ दिन तक आरोपी माल डिलवरी में हो रही देरी के लिए तरह-तरह के बहाने करता रहा और इसके बाद भी माल की सप्लाई नहीं की। इसके पश्चात प्रार्थी ने अपने को ठगा महसूस कर मामले की शिकायत राजेंद्र नगर थाना पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया है।
6. रायगढ़: सम्पत्ति विवाद को लेकर युवक ने किया वृद्ध पर कुल्हाडी से संघातिक हमला
रायगढ़, मितान की पत्नी का सहयोग करना एक शख्स को उस समय मंहगा पड़ गया जब उसके भतीजे ने ही उसे जान से मारने का प्रयास किया यह घटना खरसिया के ग्राम तिऊर की है घटना का शिकार हुआ महादेव सिदार खेती किसानी का काम करता है उसका गांव के प्रेम सिदार से अच्छा मेलजोल था दोनों एक दूसरे के मितान (दोस्त)थे । प्रेम सिदार नि:संतान था जिसकी मृत्यु के बाद उसकी पत्नी श्रीमती सुमित्रा अपने भांचा को गोदनामा लेकर रखी है । महादेव सिदार अपने मितान की पत्नि श्रीमती सुमित्रा के हर कार्य में सहयोग करता था, महादेव सिदार प्रेम सिदार के जमीन बटवारा के लिये जमीन खाता अलग कराने पटवारी को आवेदन दिया था, इसी बात से नाराज सुमित्रा का भतीजा देवानंद सिदार महादेव से रंजिश रखता था कि उसके सहायता से उसकी चाची सम्पत्ति का बटवारा करा रही है और इसी रंजिश के कारण आज सुबह लगभग 6 बजे जब महादेव सिदार गांव के बाहर नाला किनारे नहाने गया था । देवानंद सिदार वहां पहुंचा और महादेव से पहले गुड़ाखू मांगा फिर आसपास देखा कोई नहीं था तो महादेव को सुमित्रा चाची का सहयोग क्यों करते हो कहकर जान से मारने की नियत से हाथ में रखे कुल्हाड़ी से महादेव सिदार के पीछे से सिर में मारा, जिससे महादेव पानी अंदर गिर गया । महादेव के चिल्लाने पर वहां पास में खड़े सुंदर खडिय़ा उठाकर महादेव को घर पहुंचाया जिसे उसके परिजन सिविल अस्पताल में भर्ती कराये हैं, जिसके सिर के पीछे गंभीर चोट है, महादेव की स्थिति अभी ठीक है रिपोर्ट पर थाना खरसिया में देवानंद सिदार के विरूद्ध धारा 307 भादंवि दर्ज कर विवेच
7. रायगढ़ : मोबाईल पर लडक़ी की फोटो अपलोड कर किया अश्लील कमेंट पर हुआ अपराध दर्ज
रायगढ़, सोशल साईड पर लडक़ी का फोटो अपलोड कर अश्लील कॉमेंट करने वाले युवको पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है गांव मिडमिडा की महिला ने चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज करायी कि गांव के तीन लडक़े इसकी लडक़ी की फोटो को सोशल साईड पर अपलोड कर उस पर अश्लील कमेंट कर वायरल कर रहे हैं, जिसकी जानकारी होने पर युवती की मां के द्वारा चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायी । दिसम्बर में गांव के मिलाप पटेल व बिक्की सिंह द्वारा सोशल साईड पर लडक़ी की फोटो पर अश्लील कमेंट किया गया है, उसी पोस्ट पर गांव के रमेश गुप्ता ने भी18दिसंबर को गंदा कमेंट किया है । जिसकी जानकारी होने पर युवती की मां ने अपने स्तर पर पता लगाया तो मिलाप पटेल, बिक्की सिंह तथा रमेश गुप्ता द्वारा अश्लील कमेंट करने की जानकारी प्राप्त हुई ।रिपोर्ट पर धारा 67, 67 ख आई टी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
8. रायगढ़: तलवार से लोगो को भयक्रांत करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़, खरसिया पुरानी बस्ती खरसिया में रहने खुले आम तलवार लेकर लोगो डराने वाले मनोज केंवट को मटखनवा तालाब गली पास धारदार हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा । सूचना पर कार्यवाही के लिये सउनि निषाद चौकी के आरक्षक गनपत कंवर एवं क्राईम ब्रांच के आरक्षक प्रदीप तिवारी को साथ लेकर मटखनवा तालाब मोहल्ला तारिक घर पास गये जहां तालाब के मेंड़ सडक़ रास्ते के पास मनोज कुमार केंवट आम स्थान पर तलवार एक हाथ में तथा दूसरे हाथ में म्यान पकड़े लहराते हुए मिला जिसे मौका ए वारदात पर सउनि निषाद एवं स्टाफ द्वारा गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसके कब्जे से हथियार जप्त किया गया । पूछताछ पर मनोज केंवट अपने दोस्त से हुये विवाद के कारण तलवार लेकर आना बताया । आरोपी मनोज कुमार के कब्जे से एक नग लोहे का तलवार जिसके कुल लंबाई 31 इंच एवं एक म्यान वजह सबूत जप्त कर चौकी खरसिया में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
9. रायगढ़: जुआ फड़ पर पुलिस का छापा 6 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा
रायगढ़, खरसिया के हमालपारा स्थित पंचवटी लाज के पास मैदान में रेड कर पुलिस ने जुआ खेलते लोगो को पकड़ा रेड जुआडी चादर बिछा कर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे मौके पर ठंडा राम यादव बबलू वर्मा गिरधारी अग्रवाल महावीर अग्रवाल सुभाष अग्रवाल नटवर अग्रवाल को पकड़ा गया , जिनके पास से कुल रकम 3000रूपये मय 52 पत्ती एवं पुरानी चादर जप्त की गयी । जुआडियाओं के विरूद्ध थाना खरसिया में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
10. जगदलपुर: पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या
जगदलपुर, बस्तर जिले में नक्सलियों ने फिर से हिंसक वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात नक्सलियों ने कोलेंग क्षेत्र के छिंदगुर के सरपंच पंडरू की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्व हत्या कर दी, सूत्रों के अनुसार बीती रात 10-15 हथियार बंद नक्सलियों ने ग्राम छिंदगुर में धावा बोल दिया। नक्सलियों ने सरपंच पंडरू को घर से बाहर निकाला और जंगल की ओर गए। आज सुबह मुख्य मार्ग पर उसका शव बरामद हुआ। नक्सलियों ने घटना स्थल पर परचे छोड़े हैं, जिसमें सरपंच पर पुलिस का सहयोग करने का आरोप लगाया गया है, हत्या की पुष्टि करते हुए एएसपी लखन पटले ने बताया कि घटनास्थल की ओर पुलिस टीम रवाना कर दी गयी है।
गौरतलब है कि इलाके में काफी समय से नक्सलियों द्वारा बैठकें लिये जाने की खबरें आ रही थीं। इलाके के कुछ ग्रामीणों की भी नक्सलियों द्वारा पिटाई की खबरें आ रही थीं। हालांकि इन मामलों की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।
11. कोंडागांव: 20 लाख के गांजा समेत 3 अंतर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार
कोंडागांव, जिले की केशकाल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में सवा 4 च्ंिटल गांजा के साथ तीन अंतर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे का बाजार मूल्य 20 लाख रूपए आंका गया है। तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनें जब्त कर लिए गए हैं।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजा लेकर रायपुर की ओर जाने वाले हैं। अविलंब तलाशी अभियान शुरू किया गया इसी दौरान जगदलपुर की ओर से रही सफेद रंग के वाहन को रोककर इसकी तलाशी ली गयी, तो इसमें से त्रिपाल में छिपाकर रखा गया 312 किलो गांजा बरामद किया गया। उक्त गांजा बिहार निवासी ओमप्रकाश और श्रीराम मिश्रा मलकानगिरी से खरीदकर बिहार के गोपालगंज ले जा रहे थे।
एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 110 किलो गांजा बरामद किया गया। इस गांजे को मैनपुरी उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी जितेंद्र सिंह ने वाहन में स्पेशल चेंबर बनाकर छिपा रखा था। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई की गई। जब्त गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई गई है।
12. जगदलपुर: मरघट पर भूमाफियाओं ने जमाया कब्जा, विरोध में उतरे लोग
जगदलपुर, संभाग मुख्यालय में पिछले कुछ वर्षों से भूमाफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा के अनेक मामले सामने आए हैं। अब तो भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मरघट की जमीन को भी कब्जा करने में जुट गए हैं। निगम क्षेत्र के गुरूगोविंद सिंह वार्ड स्थित कंगोली में भतरा एवं हल्बा जाति के लिए बने मरघट के 200 डिसमिल जमीन में 170 डिसमिल जमीन पर कब्जा हो चुका है।
एक व्यक्ति मरघट की जमीन पर बेजा कब्जा कर मिट्टी ढुलाई से बहुत बड़े एरिया में गड्ढा खोदा गया है जो अब तालाब का रूप ले लिया है। वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा को वार्ड के ही एक व्यक्ति के निधन के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें लोगों ने मरघट जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की। पार्षद स्वयं उक्त मरघट पर कब्जा होना पाया और तत्काल इसकी शिकायत तहसीलदार श्री मंडावी से की। मरघट की जमीन जो 200 डिसमिल यानी 2 एकड़ थी वर्तमान 30 डिसमिल जमीन ही शेष रह गई है। भूमाफियाओं द्वारा 170 डिसमिल जमीन पर कब्जा किया गया है। अतिक्रमण जमीन पर कुछ लोग खेती का काम कर रहे है। एक व्यक्ति को बकायदा गड्ढे खोद कर मिट्टी बेचा जा रहा है। कुछ लोग नजूल जमीन को लाखों रुपये में बेच चुके हैं। मरघट जाने के मार्ग पर भी कब्जा हो गया है।
13. अम्बिकापुर : लाल आतंक से थर्राया उत्तर छत्तीसगढ़
अम्बिकापुर, उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से लाल आतंक से दहशत का माहौल है। दरअसल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना इलाके में बीती रात मैवादियों ने बाक्साइड की कुकुद माइंस सहित कुदाग इलाके में 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। वहीं एक बार फिर से माओवादियों ने क्षेत्र की बाक्साइड खादान को निशाना बनाया है। झारखंड सीमा से लगे दो इलाकों में नक्सलियों ने 2 ट्रक, 1 केसीबी मशीन, 2 पोकलेन सहित 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि के सामरी थाना क्षेत्र के सरईडीह और कुकुद में देर रात 10 से 15 नक्सलियों का दल पहुंचा था जिसने इलाके में जमकर उत्पात मचाया हैं। वहीं जानकारी दी गई है कि माओवादी टॉकरीबन डेढ़ बजे पहुंचे थे जिन्होंने 2 कांटा घरों को भी उड़ा दिया है। साथ ही कांटा घर के 4 कर्मचारियों को बांध कर उनकी पिटाई भी की है। लंबे अरसे के बाद माओवादियों की पैठ से यह इलाका एक बार फिर से दहशत के साये में है वहीं आगामी चुनाव से पहले नक्सल धमक से शांत हुवा इलाका एक बार डर से लाल आतंक से गूंज उठा है।
14. अम्बिकापुर: एक लाख की मादक दवाओं के साथ दो गिरफ्तार
अम्बिकापुर, कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे एक लाख से अधिक की मादक दवाओं के साथ दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। पयलिस ने यह कार्यवाही मुखबीर की सूचना पर की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुर की तरफ से दो युवक भारी यात्रा में मादक कफ सीरफ और नशीली टेबलेट्स लेकर अम्बिकापुर में खपाने के लिए ला रहे है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सघन जांच शुरू की और शंकरघाट के समीप संजय पार्क के पास इलाके की घेराबंदी करते हुवे वाहनों की जांच की। जांच के दौरान ऑटो क्रमांक सीजी 15 सीआर 8870 को जब रुकवाकर पुलिस ने जांच की तो उसमें से पुलिस को बोरे में भर कर रखे हुवे 750 नग कफ सीरफ बरामद हुवे वही ऑटो के साथ ही साथ दो युवक मोटरसायकल क्रामनक सीजी 15 सीआर 3299 में सवार होकर आ रहे जिनके पास से पुलिस ने 7500 नग नशीली दवाओं के टेबलेट्स भी बरामद किए है। पयलिस के मुताबिक जप्त मादक दवाओं की कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है। मामले में पुलिस ने मोमिनपुरा निवासी 35 वर्षीय हातिम और चित्र मंदिर गली निवासी 33 वर्षीय सुधीर पांडेय को गिरफ्तार किया है।
15. कंट्री साइड कैफे एण्ड रेस्टोरेंट सरोना को निगम ने सीलबंद किया
रायपुर, नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर जोन 5 व 8 के नगर निवेष अमले ने अभियान चलाकर जोन 8 के संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 सरोना स्थित कंट्री साइड कैफे एण्ड रेस्टोरेंट पर संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के तहत कार्यवाही करते हुए ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही जोन 8 कमिश्रर विनय मिश्रा, जोन 5 कमिश्रर हेमंत शर्मा सहित नगर निवेष अभियंताओं की उपस्थिति में की।
निगम अधिकारियों ने बताया कि कंट्री साइड कैफे एण्ड रेस्टोरेंट में निगम जोन 5 क्षेत्र में आने वाले रायपुरा ब्रिज के नीचे शासकीय दीवार पर अपने संस्थान का विज्ञापन पोस्टर 20, 25 स्थानों पर लगाकर शासकीय संपत्ति का विरूपण किया था। इस कारण अधिनियम के तहत आज निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन 5 व 8 नगर निवेश टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कैफे एण्ड रेस्टोरेंट परिसर को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की । जोन 5 नगर निवेष विभाग ने संबंधित कंट्री साइड कैफे एण्ड रेस्टोरेंट पर 1 लाख रू. का जुर्माना लगाया है एवं उन्हें भविष्य में बिना अनुमति के इस प्रकार शासकीय स्थलो पर पोस्टर आदि न लगाये जाने का निर्देश दिया है। अपालन की स्थिति में एक दिन की समयावधि में जुर्माना अदा न करने पर समयावधि समाप्ति के पश्चात संस्था के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाने एवं नगर निगम की ओर से एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी जोन 5 कमिश्रर ने दी है। जिससे उत्पन्न समस्त व्यय एवं परिस्थितियों के लिए संबंधित संस्था स्वयं उत्तरदायी रहेगी।
16. कोण्डागांव: बम समेत 3 नक्सली गिरफ्तार
कोण्डागांव, कोंडागांव जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 3 नक्सलियों को 10 किलो टिफिन बम के साथ गिरफ्तार किया है, कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस ने जिले के नवागांव जंगल में घेराबंदी कर तीन नक्सलियों 1. लक्ष्मीनाथ कोराम 28 वर्ष, 2.चंदन कोराम 19 वर्ष एवं 3.जायत राम 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सलियों से 10 किलो टिफिन बम, नक्सली साहित्य,बैनर, बिजली वायर आदि बरामद किया गया है।