देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

एक लड़की की आंख मारने से देश घायल, गोली कहां-कहां लग रही है कृप्या ध्यान दें

4rtheyenews spl – पिछले कुछ दिनों से ये देश पगलाया हुआ है, वो भी इसलिये, कि एक लड़की की आंख ने सबके दिलों को तोड़फोड़ दिया है, बच्चा, बूढ़ा क्या जवान हर कोई नेट पर सर्च कर रहा है प्रिया प्रकाश को, सोशल साइट पर भी ऐसे ऐसे जोक्स बनाए जा रहे हैं, ऐसे-ऐसे वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं कि पूछिये मत, लेकिन इस तरह रातों रात मिली पॉपुलर्टी से फिलहाल प्रिया प्रकाश तो खुश हैं, लेकिन ये अगर इसी तरह चलता रहा तो आने वाले वक्त में प्रिया प्रकाश के लिए शायद चिंता का सबब बन सकती है, आपको याद होगा सोनम का किस्सा, किसी एक नोट से चला ये किस्सा सोशल मीडिया के जरिए कितना पापुलर हुआ था, शुरूआत में सभी ने इसे समान्य सोचा और खूब चटकारे लिए, लेकिन वक्त के साथ-साथ ये विकट रूप लेता चला गया और इसके बाद न जाने कितनी सोनम नाम की लड़कियों के लिए मुसीबत बन गया, फिर ऐसा ही कुछ जुनून 'सोनू तुम हमपर भरोसा काहे नहीं किये' के लिए भी सोशल मीडिया पर देखा गया था.

'प्रिया नाम की लड़कियां न पड़ जाएं मुसीबत में'

ऐसा ही कुछ प्रिया प्रकाश के साथ न हो इसलिये हमें थोड़ा संभलना होगा, क्योंकि ये देश की प्रिया नाम की लड़कियों के लिए मुसीबत न खड़ी कर दे, कहीं उनके आसपास वाले उनसे प्रिया प्रकाश की तरह एक्सप्रेशन देने की मांग न करने लगे, राह चलते कोई उनसे आंख मारने की डिमांड न कर दे, कोई आवार उन्हें देखकर आहें न भरने लगे, बगैरह-बगैरह, खैर फिलहाल चंद सेकेंड की इस वीडियो ने पूरे देश में प्रिया प्रकाश को पॉपुलर बना दिया है, और दो-तीन दिनों में ही उनके चाहने वालों की तादात लाखों की हो गई है, दूसरी तरफ इसी सोशल मीडिया पर इस तरह के जोक्स भी आम हो चले हैं 'कि जिस देश में एक लड़की के आंख मारने से लाखों लोग उन्हें फोलो करने लगते हैं, वो पकोड़े बेचने लायक ही हैं'.

खैर बात फिलहाल सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो की करते हैं, जिसमें क्या मोदी, क्या राहुल गांधी और तो और लोगों ने महात्मा गांधी तक को नहीं बख्शा और ऐसे-ऐसे वीडियो बना डाले की पूछिये मत ।.

तो चलिए सैकड़ों वीडियो में से आप भी उन चंद वीडियो देखकर अभिनेत्री प्रिया की कातिल आदाओं का लुत्फ उठाइये ।

नोट – अगर आपको हमारी ये जानकारी और वीडियो अच्छा लगा हो तो नीचे दिए बटन को दबाकर हमारा चैनल जरूर सब्सक्राइब किजिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button