बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
महासमुंद: युवती ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या
महासमुंद : पटेवा थानांतर्गत ग्राम सिंधुपाली ने एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सिंधुपाली की पूनम धु्रव पिता मनहरण (20) सोमवार की सुबह घर के म्यार में टुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इसकी रिपोर्ट कार्र्तिक राम ध्रुव ने थाने में दर्ज कराई है।