Crime

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  महासमुंद :  शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा
महासमुंद :  तेंदूकोना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को धर-दबोचा। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 25 फरवरी को दोपहर 3.45 बजे मनीष कुमार (२७) पिता ईतवारी राम माहेश्वरी तथा गनपत (३५) पिता स्व. समारूराम माहेश्वरी निवासी चौकबेड़ा को लाल रंग की बाइक क्रमांक सीजी 06 जीसी 7479 में बोरे में 87 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4350 को चौकबेड़ा पुलिया के पास पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (२) के तहत कार्यवाही गई।
 
 2)  रायपुर :  शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक से मारपीट
रायपुर  : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बृजेश यादव पिता रामसागर यादव 23 वर्ष भालेवाड़ी गीतांजली नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी गोंदवारा स्थित करजारिया ट्रांसपोर्ट के पास खड़ा था तभी आरोपी विकाश प्रधान 24 वर्ष व निर्मल भट्ट 23 वर्ष प्रार्थी के पास आया और शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,327,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 3)  रायपुर :  मामूली बात पर युवक से मारपीट
रायपुर  :  लक्ष्मणनगर गुढिय़ारी मामूली बात पर एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश साहू पिता स्व. चुन्नुलाल साहू 20 वर्ष लक्ष्मण नगर गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी के मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी हेमंत गाली-गलौज कर रहा था। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506बी,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 4)  रायपुर :  युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर  :  चुनाभट्टी शराब दुकान के पास अज्ञात दो व्यक्ति ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बलराम वर्मा पिता मदनलाल वर्मा 31 वर्ष रामसागरपारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी शराब खरीदने के लिए चुनाभट्टी स्थित शराब दुकान गया था जहां अज्ञात दो व्यक्ति ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर डंडा, बॉटल से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506बी,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  रायपुर :  युवती पर धारदार हथियार से हमला
रायपुर  :  गोरखा कालोनी शांतिनगर में युवती पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कुमारी शबनम पिता मोहम्मद जमाल 19 वर्ष ताजनगर पंडरी की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थिया अपनी मेस्ट्रो वाहन से घर जा रही थी तभी गोरखा कालोनी शांतिनगर के पास अज्ञात लडक़ा पीछे से आया और धारदार हथियार से प्रार्थिया के हाथ व गले के पास चोट पहुंचाकर भाग निकला। प्रार्थिया की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 6)  रायपुर :  ओव्हरब्रीज के पास खड़ी मोटरसायकल पार
रायपुर  : काशीराम नगर ओव्हरब्रीज के पास खड़ी मोटरसायकल को अज्ञात चोर ने पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलीप चंदानी पिता गुलाब राय चंदानी 39 वर्ष कटोरातलाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल सुबह प्रार्थी अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 केआर 6139 को काशीराम नगर ओव्हरब्रीज के पास खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए मोटरसायकल की कीमत करीब 3 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 7)  कोरबा : गांजा तस्कर को 10 साल की सजा
कोरबा  : डेढ़ साल पहले कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम खोडरी के शिवशंकर पटेल 20 को बाइक में 4 किलो गांजा ले जाते पुलिस ने पकड़ा था। उसके मकान की तलाशी लेने पर 17 किलो गांजा बरामद हुआ था। पुलिस ने 21 किलो गांजा शिवशंकर के पास से जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की थी। शिवशंकर गांजा तस्करी से जुड़ा था। मामला विशेष न्यायालय में लंबित था। जहां सुनवाई के दौरान आरोपी शिवशंकर पर दोष सिद्ध हो गया। न्यायाधीश प्रवीण कुमार प्रधान ने फैसला सुनाते हुए दोषीको 10 साल कारावास व 1 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
 
 8)  कोरबा :  कॉलोनी बनाने ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार
कोरबा  :  रायपुर में कॉलोनी बनाने के नाम से प्रापटी डीलर मनोज शर्मा विनोद सोनी व रमेश वर्मा ने 10 साल पहले जमनीपाली.अगारखार में बीएम प्रापर्टी डील नाम से ब्रांच ऑफिस खोला था। जहां से कोयलांचल क्षेत्र गेवरा.दीपका कुसमुंडा समेत जमनीपाली क्षेत्र के लोगों को कॉलोनी में प्लाट लेने के लिए संपर्क किया गया। प्रापर्टी डीलरों ने रायपुर में जमीन बताकर फर्जी रजिस्ट्री कराई थी। प्रापर्टी डीलर फरार हो गए थे। ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसपी मयंक श्रीवास्तव से शिकायत की थी। दर्री थाना में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का जुर्म दर्ज किया। जांच में एक मनोज शर्मा 40 के रायपुर के लक्ष्मी नगर प्रिंस कॉलोनी में होने की जानकारी मिली। पुिलस ने उसको गिरफ्तारी किया। विनोद सोनी पर मामला सिटी कोतवाली में दर्ज है। वहीं वह रायपुर जेल में एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में बंद है। वहीं तीसरा आरोपी रमेश वर्मा फरार है।
 
 9)  कोरबा :  घर बैठे रुपए कमाने का लालच देकर किया ठगी
कोरबा :  शहर के निहारिका क्षेत्र में बाल्मिकी आवास में रहने वाले पवन दास के यहां जांजगीर.चांपा के बाराद्वार थाना अंतर्गत कचंदा गांव से उसका साला रूपदास आकर रह रहा था। उसने सोशल मीडिया में पतंजलि में जॉब का एड देखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। सामने वाले ने पंतजलि में जॉब करते हुए प्रोडक्ट के संबंध में मैसेज भेजकर घर बैठे रुपए कमाने का सब्जबाग दिखाया। रूपदास नौकरी के चक्कर में उसकी बातों में आ गया।
रूपदास ने बताया कि इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए 1050 रुपए बैंक एकाउंट में जमा कराया गया। बाद में कंपनी से लैपटॉप, मोबाइल समेत एसएमएस किट के लिए 56 सौ रुपए जमा कराया। फिर रूपदास के नाम से सेलेरी एकाउंट का खाता खुलवाने 52 सौ रुपए लिया गया। इसके बाद फिर इंश्योरेंस के लिए 13500 रुपए मांगा गया। रूपदास ने गरीब परिवार से होने की बात कहते हुए रुपए नहीं होना बताया। 
 
 10)  कोरबा :  बिना टॉयलेट बनाए 17 लाख रुपए का किया गबन
कोरबा  : जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत बरीडीह में बिना टॉयलेट का निर्माण किए तत्कालीन सरपंच सियाबाई व सचिव नीतू गुप्ता ने 17 लाख 34 हजार 673 रुपए का गबन कर लिया। जनपद सीईओ ने दोनों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर टॉयलेट निर्माण कराने कहा है। नहीं तो एसडीएम के माध्यम से वसूली के लिए प्रकरण भेजने की चेतावनी दी है।ग्राम बरीडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में टॉयलेट निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। सरपंच व सचिव ने 32 लाख 14 हजार 823 रुपए में से 17 लाख 34 हजार 673 रुपए राशि का आहरण करना पाया गया। जनपद सीईओ ने टॉयलेट निर्माण नहीं कराने पर राशि की वसूली की चेतावनी दी है।
 
 11) कोरबा :  सिपाही हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार
कोरबा  :  जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान में सिपाही किरीत राम हत्याकांड में घटना के बाद से फरार चल रहे दीपनंदा को गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार घटना 2012 में मिशन रोड स्थित अर्पित अग्रवाल के मकान में हुई थी। जहां संदिग्ध लोगों के होने की सूचना पर कोतवाली से तस्दीक के लिए गए सिपाही किरीत राम को बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर चुन्नू गर्ग ने गोली मार दी थी। गौरतलब है कि सिपाही हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के बाद चिन्ना पांडेय समेत सभी आरोपियों पर कोर्ट में दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास दी गई है। इस मामले में अब तक आरोपी दीपनंदा फ रार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में उसके खिलाफ अलग से सुनवाई चलेगी।
 
 12) भिलाई :  पर्स चोरी करने वाला गिरफ्तार
भिलाई  :  दुर्ग पुलिस को समय-समय पर सूचना मिलती रही कि आटो, मिनीबस एवं सिटीबस में यात्रा के दौरान गनतव्य स्थान पहुंचने पर पास में रखे थैला, पर्स, हैण्ड बैंग से पैसे एवं काडऱ् वगैरहा की चोरी सहायात्रियों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में 22 फरवरी को थाना पुलगांव में संतोषी देशलहरा ढाक चंद उम्र 41 साल साकिन ग्राम टिकरी जिला बालोद हाल राजीव लोचन हास्पीटल चन्द्रखुरी  थाना पुलगांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 22 फरवरी को गुन्डरदेही से दुर्ग बस में यात्रा के दौरान बैंग में रखे पर्स, स्टैंट बैंक एटीएम, पेन कार्ड, आधार कार्ड 8 तोला चांदी की पायल चोरी हुई है जिसका पता पुलगांव चौक पहुंचने पर हुई। क्राईम ब्रांच टीम के पूछताछ पर प्रर्थिया द्वारा सहयात्रि बनके बगल में बैठे संदिग्ध व्यक्ति की बरीकी से हुलिया, पहनावा एवं चाल ढाल के बारे में बताये जाने पर उक्त सन्देही के संबंध में बस स्टैंड, पान ठेला, चाय दुकान व बस कन्ड्रक्टरों से पूछताछ की गई। पूछताछ पर महत्वपूर्ण बात सामने आयी कि एक लडक़ा आवारा किस्म का रोज अलग-अलग बसों में कम दुरीकी यात्री करते रहता है। सूचना  के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी अपने आप को पुलिस पकड़ से बचाने के लिये पागलपन प्रदर्शित करने का भरपूर असफल प्रयास किया। अन्तत: आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आटो, मिनीबस, सिटीबस में यात्रा के दौरान अगल-बगल बैटे यात्रियों को बातों में उलझाकर उनके बैंग,पर्स, थैला से नगदी, महंगे सामान एवं कार्ड वगैरहा चुपके से चोरी कर लेता था। आरोपी के कब्जे से थाना पुलगांव के अपराध क्रं. 68/2018 धारा 379 भादवि के प्रार्थियों संतोषी देशलहरा से बैंग से चोरी गई मशरूका एटीएम, पेन कार्ड, चांदी की पायल 8 तोला के अलावा 19 नग विभिन्न बैकों एवं कंपनियों के एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड बरामद कर जप्त की गई है। जप्त कार्ड के धारकों के संबंध में बैकों से जानकारी ली जाकर पृथक से कार्यवाही की जायेगी। आरोपी के विरुद्ध थाना पुलगांव के थाना पुलगांव के अपराध क्रं. 68/2018 धारा 379 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

 13 ) महासमुंद :  सट्टा खिलाते तीन पकड़ाए
महासमुंद :  बागबाहरा पुलिस ने रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को पकड़ा है। वेयरहाऊस झलप के पास सट्टा-पट्टी लिखते हुए वार्ड 1 निवासी केदार ठाकुर पिता सकेतन ठाकुर को पकड़ा है जिसके पास से 1120 रूपए, सहकारी बैंक के पास सट्टा खिला रहे वार्ड 2 निवासी ठकेश्वर पिता पिता स्व. जोगीराम देवांगन के पास से 1780 रूपए और दैहानीभाठा में सट्टा-पट्टी लिख रहे दैहानीभाठा निवासी अशोक यादव पिता माधव यादव को पकड़ा है जिसके पास से 1160 रूपए जब्त किया गया है। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ जुआ सट्टा एक्ट 4(क) के तहत कार्रवाई की है।
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button