गरियाबंद : किडनी बीमारी से पीडि़त एक युवक की मौत
गरियाबंद : जिले में किडनी की बीमारी से पीडि़त लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। देवभोग में किडनी की बीमारी से पीडि़त एक और शख्स ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।मृतक निरंजन यादव जो की गोहेकेला का रहने वाला था, किडनी की बीमारी से पीडि़त था। कुछ दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने गांव के ही 14 अन्य मरीजों के साथ निरंजन को भी रायपुर के मेकाहारा में भर्ती कराया था। कुछ दिन इलाज कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर ठीक से ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए सभी मरीज वापस घर लौट गए।
इसी दौरान अचानक निरंजन की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। निरंजन की मौत के बाद जिले में किडनी की बीमारी से मरनेवाले मरीजों का आंकड़ा बढक़र 60 हो गया है। देवभोग और सुपेबेड़ा में मातम का माहौल है। जहां एक ओर प्रशासन मरीजों की मौत का कारण पता लगाने की बात कह रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि, आखिर कब-तक इस तरह से एक-एक करके मरीजों की मौत होती रहेगी।