
सुकमा
- नक्सली जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए आए दिन अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैl
- ऐसा ही मामला चिन्तलनार थाना क्षेत्र का है जहाँ सीआरपीएफ 223 बटालियन के जवानों ने लखापाल मार्ग से 4 किलो का आईडी बम बरामद कियाl नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए आईडी बम प्लांट किया थाl सुरक्षाबल ने आईईडी बम को नष्ट कर दिया हैl