कांगेर वैली अकादमी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर आशीष कुशवाहा विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कांगेर वैली अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा हुर्रा एवं कंफेटी 2017 का आयोजन किया जा रहा है। 22 दिसंबर को नर्सरी से क्लास फिफ्थ तक के नन्हे बच्चों के लिए हुर्रा तथा क्लास 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु कंफेटी 2017 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का वृहद आयोजन केवीए के कैंपस में स्थित ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा। इस वर्ष का थीम बहुत ही अलग है जो सरप्राइज रखा हुआ है। कांगेर वैली अकादमी के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर सुदीप्तो चटर्जी ने विद्यार्थियों के पेरेंट्स व सभी मीडिया के साथियों को इस विशेष कार्यक्रम में पधारकर बच्चों के हौसले को बढ़ाने हेतु आग्रह के साथ निवेदन किये हैं।