बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
कोंडागांव : पिता ने की अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या
कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी थानाक्षेत्रान्तार्गत ग्राम कोसमी में गुरुवार की रात एक पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों की जघन्य हत्या कर दी। घटना इतनी दर्दनाक थी की दोनों मासूमों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि ग्राम कोसमी में आरोपी फूलचंद सलाम उम्र 38 वर्ष का बीती रात अपनी पत्नी के साथ कुछ घरेलू विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी अपने दोनों बच्चों को छोडक़र कही चले गयी, इसके बाद नशे की हालत में फूलचंद ने अपने बड़े बेटे भूपेन्द्र सलाम (12) व भुनेश सलाम (10) को सोते वक्त धारदार हथियार से सर पर वार कर मार डाला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।