गरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

रायगढ़ : स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी आग

रायगढ़ :  जिले सारंगढ़ में आज सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। जैसे ही घटना की जानकारी बस ड्राइवर और वहां से गुजर रहे लोगों को हुई, तत्काल बस से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। सभी बच्चे सुरक्षित है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला सारंगढ़ का है। आज सुबह बच्चों से भरी अशोक पब्लिक स्कूल की बस स्कूल के लिये जा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : अनियंत्रित ट्रक पंचर दुकान में घुसी, दो की मौत

तभी रास्ते में शॉट सर्किट की वजह से बस में आग लग गयी। आग लगते ही बस में बच्चे जोर -जोर से चिल्लाने लगे। बस में आग लगते देख ड्राइवर ने बस को रास्ते में रोककर वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया।

ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : राजवाड़ा, चौपाल व होटल अंश के हुक्काबार में पुलिस की दबिश

सभी बच्चे सुरक्षित है। इधर जैसे ही स्कूल बस में आग लगने की सूचना बच्चों के माता पिता को लगी तो सभी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। पालकों का आरोप है कि ये घटना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई है। बस में सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं है. कई बार इसकी शिकायत प्रबंधन से की जा चुकी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=veTx5adSY1o

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button