खूब पसंद आ रही है भोजपुरी रानी की ‘रश्क-ए-कमर’ आप नहीं देखना चाहेंगे ?

पिछले साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म बादशाहो का एक गाना मेरे रश्के कमर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. 1988 में नुसरत फतेह अली खान ने इस गाने को गाया था. इसके कई वर्जन इंटरनेट पर मौजूद भी हैं, लेकिन क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा के नाम से फेमस रानी चटर्जी ने इस गाने में अपने स्वैग का बखूबी इस्तेमाल किया है. उनके इस स्वैग को पसंद भी किया जा रहा है. इस सॉन्ग को फहिदा सबरोज ने गाया है.
डांस की हो रही है तारीफ
रानी चटर्जी द्वारा किए गए इस गाने पर डांस को इंटरनेट पर लोगों ने काफी पसंद किया है. यूट्यूब पर रानी चटर्जी इंटरटेनमेंट द्वारा एक फरवरी को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. यही नहीं, इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने कमेंट्स करते हुए रानी की काफी तारीफ भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानी की मार्च में कई फिल्में आने वाली हैं, जिनमें उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के नए कलाकार नजर आएंगे.
200 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं रानी
रानी आए दिन यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं. मेरे रश्के कमर से पहले उन्होंने फिल्म एमएस धोनी के एक पॉपुलर गाने कौन तूझे का भी वीडियो इसी साल जनवरी में अपलोड किया था. इस वीडियो को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानी चटर्जी का सिनेमाई करियर 14 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था. उनकी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’ के नाम कमाई के कई रिकॉर्ड हैं. रानी अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह हर साल चार-पांच फिल्मों में काम करती हैं.
कई वर्जन आ चुके हैं इस गाने के
बता दें, 40 साल पहले नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाए गए मेरे रश्के कमर गाने को फिल्म बादशाहो में रिक्रिएट किया गया था, जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया था, लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ है जब इस गाने को रिक्रिएट किया गया है. इस गाने के कई वर्जन पहले भी आ चुके हैं. ये गाना पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रानी से पहले कई लोगों ने इस पर अपने डांस का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है.
नोट – हमारी खबर पसंद आए तो नीचे दिए हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें ।