छत्तीसगढ़

दिव्यांग जनों के लिए आयोजित परीक्षण शिविर सम्पन्न

दूर-दराज से दिव्यांग जन आकर अपना मूल्यांकन/परीक्षण करा रहे हैं, दिव्यांग जनों को विकलांगता प्रमाण पत्र व मूल्यांकन/परीक्षण के लिए भटकना न पड़े इस कारण से इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त बातें जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर ने 2 सितंबर 2022 को सामुदायिक भवन कटघोरा में आयोजित दिव्यांग जनों हेतु मूल्यांकन/परीक्षण शिविर में कहा। श्रीमती लता कंवर ने आगे कहा कि दिव्यांगजनों का मूल्यांकन/परीक्षण हो रहा है जिसके बाद उन्हें आवश्यक उपकरणों का आगामी दिनों में नि: शुल्क वितरण किया जाएगा। मूल्यांकन/परीक्षण शिविर में कटघोरा जनपद पंचायत क्षेत्र, नगर पालिका परिषद द्वय कटघोरा, दीपका व नगर पंचायत छुरीकला के दिव्यांगजन शामिल हुए।
उक्त शिविर में कुल 60 दिव्यांगजनों ने पंजीयन कराया। शिविर में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित, मुख बधिर, शारीरिक रूप से विकलांग जनों का शिविर स्थल में विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन/परीक्षण किया गया। 22 आवेदनकर्ता दिव्यांग जनों को शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त शिविर में अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा मा. श्रीमती लता कंवर, जनपद उपाध्यक्ष  गोविंद सिंह कंवर, जनपद सदस्य द्वय शत्रुघन सिंह राज, बैशाखू राम यादव, जनपद सीईओ आर एस मिर्झा, समाज कल्याण विभाग से मुकेश दिवाकर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कटघोरा मुकेश कंवर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश कंवर मंचस्थ थे।   शिविर में मुख्य रूप से कटघोरा बीएमओ डॉ. रूद्रपाल सिंह कंवर, एन आर एल एम बीपीएम अमरनाथ तारम, विकासखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना श्रीमती शालिनी कंवर, मधुर सिंह कंवर, मनमोहन चन्द्रा, संतोष पांडेय, श्रीमती वसुंधरा चौहान, श्रीमती किरण पैकरा सहित जनपद पंचायत कटघोरा के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। अंत मे आभार प्रदर्शन जनपद सीईओ आर एस मिर्झा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button