
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई चल रही थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा स्थगित करने का आदेश देने से इंकार कर दिया है।
बता दें कि CBSE एग्जाम में कम्पार्टमेंट लाने वाले और जिन्होंने इम्पूवमेंट के लिए अप्लाई किया हुआ था, उन छात्रों की मांग थी कि नीट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाए। दरअसल, नीट परीक्षा वाले दिन ही CBSE के इनमें से कुछ पेपर्स हैं. मतलब दोनों की तारीख क्लैश हो रही है।
कोर्ट की तरफ से जस्टिस खानविलकर ने छात्रों को टेस्टिंग एजेंसी या फिर सक्षम प्राधिकारी के सामने अपनी बात रखने को कहा है। इस तरह CBSE और नीट परीक्षाओं की तारीखों में टकराव को देखते हुए NEET exam टालने की मुहिम को सुप्रीम कोर्ट से निराशा ही मिली है। बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षाओं की वजह से NEET इम्तिहान के शेड्यूल को सरकाने का आदेश देने की अपील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की. कोर्ट ने छात्रों से कहा कि सक्षम प्राधिकरण NTA के सामने अपनी बात रखे. कोर्ट ने टिप्पणी की कि कोर्ट के हमारे प्लेटफार्म का इस्तेमाल प्राधिकरणों पर दबाव बनाने के लिए ना करें. हम 16 लाख छात्रों की मेहनत और केंद्र सरकार की इतनी अहम तैयारियों को दरकिनार करते हुए परीक्षा नहीं टाल सकते। वो भी उस समय जब परीक्षार्थियों को इम्तिहान हॉल में दाखिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी मिल गए हों।
कोर्ट ने कहा कि हां हम प्रोविजनल आधार पर कंपार्टमेंट वालों को NEET परीक्षा में बैठने की इजाजत दे सकते हैं। याचिकाकर्ता वकील शोएब आलम ने कहा कि पिछले साल JEE को तो टाला गया था. सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा देने से वंचित छात्रों के लिए अलग से इम्तिहान कराने का आदेश NTA को दिया था. इस बार भी कीजिए। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि पिछली बार लॉक डाउन था जो कि इस बार नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि NTA के पास जाइए. कोर्ट आदेश पारित नहीं करेगा।
NEET एग्जाम का शेड्यूल
12 सितंबर CBSE कक्षा 12 में इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा: 25 अगस्त से 15 सितंबर ICAR AIEEA 2021 UG(बीएससी प्रवेश के लिए): 7, 8 और 13 सितंबर कर्नाटक CoMEDK: 14 सितंबर ओडिशा JEE: 6 से 18 सितंबर कई छात्रों ने बताया है कि 13 सितंबर को ICAR की परीक्षा NEET 2021 के ठीक एक दिन बाद है और छात्र एक दिन में एक केंद्र से दूसरे केंद्र में नहीं जा सकेंगे. वहीं सीबीएसई मैथ्स का पेपर भी 13 सितंबर को होना है।