छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर मोहारा स्थित मद्य भाण्डागार कार्यालय का किया निरीक्षण

राजनांदगांव 13 अक्टूबर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने आज विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर मोहारा स्थित मद्य भाण्डागार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्टॉक में उपलब्ध मदिरा का निरीक्षण किया और वाहन से मदिरा के लोडिंग-अनलोडिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने शराब के आवागमन के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने स्टॉक पंजी, सीसीटीवी कैमरे के संबंध में जानकारी ली एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर ने स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मद्य भाण्डागार की जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, सहायक आयुक्त आबकारी अशोक सिंह, मद्य भाण्डागार अधिकारी नेहा सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।