Uncategorized
छत्तीसगढ़ में आज मिले 38 कोरोना मरीज,रायपुर जिले से 18 नए केस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज हुई है। मंगलवार को 38 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनमें रायपुर जिले से 18 मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी की है। आज 8 जिलों से 38 नए केस मिले हैं। कोरिया से 1,बलौदाबाजार से 2,राजनांदगांव-कोरबा-बलरामपुर से 3-3,दुर्ग एवं बिलासपुर से 4-4 व रायपुर जिले से 18 मरीज सामने आए हैं। 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज भी किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब 195 एक्टिव केस हैं।