विदेश
जकार्ता : इंडोनेशिया के पापुआ में 6.8 तीव्रता का आया भूकंप

जकार्ता : इंडोनेशिया के पापुआ न्यू गिनी में शनिवार को 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि इमारते हिल गई और लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए. भूकंप के झटकों के चलते कितने लोगों की जानमाल का नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सका है.
इंडोनेशिया के न्यू गिनी में शनिवार दोपहर जब लोग अपने घरों में व्यस्थ थे उसी समय 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप इतना तेज था कि पूरी जमीन हिल गई. बताया जाता है कि लोग डर से घरों के बाहर निकल आए. काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भूकंप के चलते किस तरह की क्षति पहुंची है और कितने लोगों की जानमाल का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी तक हासिल नहीं हो सकी है.