जगदलपुर: कवासी लखमा हैं झीरमकांड के षणयंत्रकारी माओवादियों से है सांठगांठ – दिनेश कश्यप
(जगदलपुर) झीरम कांड के षड्यंत्रकारी लखमा माओवादियों को मैनेज कर जीत रहे चुनाव – सांसद कश्यप
0 लोहंडीगुड़ा में कांग्रेस की मानसिकता आई सामने
जगदलपुर, बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप ने उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा पर बड़ा बयान दिया है उनका कहना है कि झीरम कांड के वह षड्यंत्रकारी हैं जिन्होंने अपने कांग्रेसी नेताओं को छोडक़र घटना के दौरान भाग खड़े हुए। सांसद दिनेश कश्यप भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उत्तर दे रहे थे। सांसद कश्यप ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कवासी लखमा की जीत माओवादियों से सांठगाठ के कारण हो रही है अन्यथा वे चुनाव हार जाते।
3 दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी की नेत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी तथा दंतेवाड़ा विधायक ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई में खलबली मच गई है। कांग्रेस पार्टी को जवाब देने के लिए सांसद दिनेश कश्यप को सामने लाकर कांग्रेसियों के एक-एक सवाल के जवाब देने के लिए लाया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की ओछी मानसिकता जनता के सामने आ गई है और जनता अब इसका जवाब चुनाव में देगी कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के मिशन 65 प्लस से भयभीत हो गई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है कई नेताओं पर जमीन खरीद फरोख्त का आरोप लगाया जा रहा है और जिन नेताओं ने जमीन खरीदी है वह कानून के दायरे में रहकर जमीन करती है वह उस मामले की जांच कर सकते हैं। भू संशोधन मामले पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा और आदिवासी नेता अरविंद नेताम द्वारा लगाया जा रहे आरोप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोग आरोप लगा रहे हैं जिनका नाम मालिक मकबूजा कांड में शामिल है। इस दौरान कई प्रकार की भाजपा की योजनाओं के बारे में बता कर कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़े करने की कोशिश की गई।
आदिवासियों के हित के लिए भू अधिनियम संशोधन
प्रदेश महामंत्री और बस्तर विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सुभाऊ राम कश्यप ने राज्य सरकार द्वारा लाए गए भू संशोधन अधिनियम को आदिवासियों के हित के लिए लागू करने की बात कही और इस मामले पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी और आदिवासियों के हितेषी बनने वालों को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। प्रदेश महामंत्री का यह बयान ऐसा दर्शाता है कि उनकी पार्टी इस संशोधन के पक्ष में हैं। ज्ञात हो कि भू-राजस्व संशोधन मामले में आदिवासियों के मुखर होने के बाद तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की दो टूक शब्दों में चेतावनी दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने यह संशोधन बिल वापस ले लिया है और एक तरह से यू टर्न ले लिया है।
विशेषाधिकार नोटिस मामले पर लेंगे कानूनी सलाह
श्रीमती देवती कर्मा कवासी लखमा मोहन मरकाम पर विशेषाधिकार नोटिस दिए जाने के प्रश्न के जवाब में विधायक संतोष बाफना ने सीधे तौर पर कोई जवाब तो नहीं दिया किंतु उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ लोगों से चर्चा कर कानूनी सलाह लिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो विशेषाधिकार नोटिस दिया जाएगा । ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी राजस्व मंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी और मंत्री महेश गागड़ा की पत्नी के नाम से जमीन लेने का आरोप कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विधायक दीपक बैज के पद यात्रा के समापन अवसर पर लगाया था।
दीपक को घेर नहीं पाए लखमा रहे निशाने पर पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक दीपक बैज ने जो आरोप लगाए उसका सटीक जवाब कोई भी नेता नहीं दिया और चित्रकोट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा वर्तमान जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप और लच्छु कश्यप ने दीपक को बरगलाने वाला नेता बताया किंतु सबसे ज्यादा निशाने पर उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा रहे जिन पर माओवादियों से सांठगांठ के आरोप अभद्र व्यवहार के जनक और ओछी मानसिकता वाला नेता बताया गया कुल मिलाकर पत्रकार वार्ता में नेताओं ने लखमा को ही ज्यादा निशाना बनाया।
सुधीर जैन
0