जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के माओवाद हिंसा प्रभावित मारडूम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगे 9 वाहनों में आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मारडूम थाने के पिच्चीकोडेर एवं अमलीघाट के मध्य यह वारदात माओवादियों ने अंजाम दी। पिच्चीकोडेर से अमलीघाट तक सडक़ निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सडक़ निर्माण के लिए गिट्टी ढुलाई के कार्य में लगे 9 टे्रक्टरों को आज सुबह लगभग 40 वर्दीधारी माओवादियों ने रोककर वाहन चालकों से मारपीट की और उनके मोबाइल छीन लिए और उन्हें दूर चले जाने को कहा। इसके बाद वाहन के डीजल टैंक फोडक़र, डीजल निकाल टे्रक्टरों में चारों ओर उड़ेल कर आग लगा दी। जिससे सभी टे्रक्टर जलकर स्वाहा हो गये।
Please comment