जगदलपुर : देश के कई राज्यों में चल रही अखिल भारतीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता के कारण इस साल अभा गोल्ड कप फुृटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी की बजाए मार्च में किए जाने का निर्णय डीएफए ने लिया है। बताया गया है कि इस साल दुधिया रोशनी में रात में फुटबाल के मुकाबलों का आनंद शहर के लोग ले सकेंगे।
डीएफए अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि इस समय देश के 4 राज्यों में अखिल भारतीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिताएं चल रही हैं। ऐसे में हवाई और रेल संपर्क न हो पाने की वजह से कई टीमें आने में संकोच करती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों ने फैसला लिया है कि अब बस्तर में होन वाली अखिल भारतीय स्तर की गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता मार्च में करवायी जायेगी। तब तक सभी राज्यों में स्पर्धाएं समाप्त हो चुकी होंगी और टीमें खाली रहने की वजह से बस्तर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर रुचि दिखाएंंगी। एक अनुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल, गोवा, झारखंड, ओडि़शा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की नामी टीमों के अलावा एयर इंडिया, रेलवे समेत अन्य कुछ राज्यों की नामी गिरानी टीमें यहां आएगी। इसके लिए डीएफए पदाधिकारियों ने टीम प्रबंधन से चर्चा कर दी है।
Please comment