
रायपुर : भीषण गर्मी में इजाफा होते ही राजधानी रायपुर के होटल, बिल्डिंग सहित अनेकों स्थानों में पूर्व में हुई आगजनी घटनाओं से भी व्यापारियों ने अब तक कोई सबक नहीं सीखा है। शहर के अतिव्यवस्तम मार्ग गोलबाजार मालवीय रोड चिकनी मंदिर रोड रामदेव मार्केट बंजारी रोड एवं रवि भवन में स्थित विद्युत तारों के जाल संबंधित भवनों से लगे हुये है। जिससे पुन: भीषण आगजनी की घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। शहर के आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर कुमारी वर्षा पांडेय के अनुसार पारा 42 डिग्री के करीब है।
अब तक कोई सबक नहीं सीखा है
शाटसर्किट से पुन: होटलों लाजों एवं व्यापारिक संस्थानों में आगजनी की बड़ी घटनाएं होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर गोलबाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित फटाखों की दुकानें विस्फोट के साथ भीषण आग की घटना को आमंत्रण दे रही है। हलवाई लाइन चौक पर एक फटाका दुकान के ऊपर इंडेन एचपी सहित विभिन्न गैस सिलेंडरों से छोटे गैस सिलेंडरों में पाइप के माध्यम से गैस भरने का काम जारी है। जो कभी भी आसपास के क्षेत्र में आगजनी होने पर विस्फोटक स्थिति पैदा कर सकता है। इन फटाखों की एक दुकान में भी आग लग गई तो करोड़ों का नुकसान के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनहानि होने की भी संभावना बलवती है।
आगजनी होने पर विस्फोटक
पिछले वर्ष शहर के एक होटल में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत होने की बड़ी घटना के बाद गोलबाजार के एक व्यावसायिक बिल्डिंग में आगजनी की घटना हुई थी। एक के बाद एक लगातार आगजनी की घटनाएं घटने से शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के लोगों में सबसे ज्यादा भय की स्थिति है। अधिकांश लोगों की राय है कि रवि भवन सहित उपरोक्त क्षेत्र के व्यापारियों के सहयोग से हाईगैज तारों को संस्थानों से दूर रखने की आवश्यकता है। समय पर ध्यान नहीं देने से इस वर्ष भी आगजनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता । यह विचार गोलबाजार निवासी राहुल सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।