बॉलीवुड

जब टाइगर को देखने के लिए गिर पड़ीं दिशा पाटनी

टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए दिशा पाटनी ऐसी बेसब्र हुईं कि वे दीवार से ही टकरा गई और गिर पड़ी हैं. दिशा को गिरता हुआ देखकर टाइगर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं. एक-दूसरे के प्यार में पागल टाइगर और दिशा के प्यार की ये क्यूट तस्वीर उनकी रियल जिंदगी में नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बागी 2’  में देखने को मिल रही है. दरअसल फिल्म का नया गाना ‘ओ साथी’ रिलीज हुआ है, जिसमें रियल लाइफ कपल टाइगर और दिशा बहुत ऑनस्क्रीन पर भी बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं.
इस गाने के बोल लिखे हैं आर्को प्रावो मुखर्जी ने और आर्को ने ही इस गाने का संगीत भी तैयार किया है. कुछ घंटो पहले रिलीज हुए इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म मेकर इसके पहले एक और गाना रिलीज कर चुके हैं. पंजाबी धुनों से सजा ‘मुंडेया नु बच के रही’ गीत पर टाइगर और दिशा के ठुमको भी खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं ये गाना यूथ की जुबां पर अभी से चढ़ चुका है.15206617610
वहीं इन दोनों गानों से पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को खूब रास आया. ट्रेलर में टाइगर का एक्शन और उनकी फिजीक देखकर एक बार नजरें स्क्रीन पर ठहर जाती हैं. अब ऐसा में देखना दिलचस्प होगा कि टाइगर का ये एक्शन दर्शकों को कितना पसंद आता हैं.
बता दें कि ‘बागी 2’ साल 2016 में आई फिल्म बागी’ का सीच्ल है. उस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं. वहीं अब इस फिल्म में टाइगर की जोड़ी उनकी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ नजर आ रही हैं.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button