जम्मू ; 165 लोगों की हत्या करने वाला इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली: पिछले करीब दस सालों से फरार चल रहा इंडियन मुजाहिद्दीन का सबसे खूंखार और मोस्ट वांटेड आतंकी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिद्दीन के भगोड़े आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद को धरदबोचा है। जुनैद 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से ही फरार था। दिल्ली सीरियल ब्लास्ट के बाद जामिया नगर के बाटला हाउस में पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मोहन लाल शर्मा शहीद हो गए थे। जबकि स्पेशल सेल के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। लेकिन, आरिज खान उर्फ जुनैद एनकाउंटर के दौरान ही बाटला हाउस से भाग निकलने में कामयाब हो गया था। उसी वक्त से स्पेशल को इंडियन मुजाहिद्दीन के इस आतंकी की तलाश थी। जुनैद पर दिल्ली सीरियल ब्लास्ट के अलावा कई और धमाकों का भी आरोप है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने इंडियन मुजाहिद्दीन के इस आतंकी का पूरा का पूरा काला चिट्ठा मीडिया के सामने पेश किया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि जुनैद जिन धमाकों में शामिल था उनमें कुल मिलाकर 165 लोग मारे गए थे। इसमें 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में हुआ सीरियल ब्लास्ट भी शामिल है। कुशवाहा ने बताया कि इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी जुनैद बम बनाने में काफी एक्सपर्ट है। डीसीपी ने बताया कि वो अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में काफी माहिर है। जुनैद आरिफ अमीन का साथी है। आरिफ अमीन वही आतंकी है जिसे बाटला हाउस एनकाउंटर में स्पेशल सेल ने मार गिराया था। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि जुनैद देश में हुए कई सीरियल ब्लास्ट का आरोप है। जिसमें 2007 में उत्तर प्रदेश और 2008 में जयपुर का सीरियल ब्लास्ट भी शामिल है।