विदेश
तोक्यो : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चालक दल के एक सदस्य की मौत
तोक्यो : जापान के दक्षिणपश्चिम में एक सैन्य हेलीकॉप्टर आज रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत की पुष्टि हुई है जबकि एक अन्य लापता है। हादसे में एक स्थानीय लडक़ी भी घायल हो गयी जबकि एक घर में भी आग लग गई। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंजाकी शहर में हादसे के बाद 26 वर्षीय सह-पायलट अचेतावस्था में मिला था। बाद में उसकी मौत की पुष्टि की गयी। प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ‘हम अब भी हेलीकॉप्टर के 43 वर्षीय पायलट की तलाश कर रहे हैं।’ यह बयान पूर्व में रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा द्वारा दिये गये बयान से अलग है, जिन्होंने कहा था कि हमनें हेलीकॉप्टर में मौजूद चालक दल के दोनों सदस्यों को ‘दिल के दौरे और सांस लेने में तकलीफ’ की स्थिति में बरामद किया।