
रायपुर: दिल्ली राजधानी के पंडरी बस स्टैंड में पगारिया कांप्लेक्स के पास मंगलवार की शाम दर्जनभर कबूतर मृत पाए गए हैं । कबूतरों के मरे मिलने की बात फैलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया ।
जिसके बाद मेयर एजाज ढेबर अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और मृत कबूतरों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की । फिलहाल मृत कबूतरों का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है । आपको बता दें कि 12 पक्षियों के मृत मिलने का यह राज्य में पहला मामला है।