दुर्ग : शासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित कराने के लिए 30 जनवरी को जिले के समस्त बैंकों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की स्वीकृति, योजना अंतर्गत हितग्राहियों को प्रकरणों की स्वीकृत एवं लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में लीड बैंक देना एवं जिले के बैंकरों की बैठक लेकर अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ दिलाने और शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले के समस्त बैंकों की शाखाओं में विशेष केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही की जाएगी। शिविर में ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं अन्य शासकीय योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का शत्-प्रतिशत् निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर ने इस संबंध में बैंकों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए 30 जनवरी तक हर हाल में शत-प्रतिशत् प्रकरणों का निराकरण कर लेने कहा है।
समस्त शासकीय विभाग, बैंकों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु बैंकों से संपर्क करेंगे और कमियों को दूर कर हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। बैंकों में लंबित समस्त प्रकरणों का छान-बीन कर कमियों को दूर कर संबंधित विभाग के अधिकारी, हितग्राही व आवेदक को सूचित करेंगे। विभागवार बैंकों में लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर बैंकों से समन्वय स्थापित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सूचित करने के साथ ही निराकरण की दिशा में जरूरी कार्यवाही करेंगे। शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के आयुक्तों एवं नगर पालिका के अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Please comment