देशबड़ी खबरें
देवास : अप्रैल में थी शादी, लेकिन दोनों के साथ ऐसा होगा किसने सोचा था
देवास। दिवंगत सैनिक निलेश धाकड़ की मंगेतर ने ज्योति उर्फ ने बरखेड़ा गांव में फांसी लगा ली, दरअसल श्रीनगर में एक हादसे में गोली लगने से निलेश की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही ज्योति सदमे में थी, जबकि अगले साल अप्रैल में दोनों की शादी होने वाली थी। माना जा रहा है कि ज्योति ने इसी सदमे में आत्महत्या का कदम उठा लिया। सूचना मिलने के बाद हाटपीपल्या पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि घिचलाय के रहने वाले निलेश धाकड़ पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। और उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी । जहां अचानक हुए एक हादसे में गोली लगने से निलेश की मौत हो गई। सात दिसंबर को उनका पार्थिव शरीर गृहग्राम घिचलाय पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।