देश में 24 घंटो में मिले 18339 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल मरीज 6,67,536 हुए
नईदिल्ली, भारत में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:00 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होती नहीं दिख रही है. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटों में 18339 नए मामले सामने आए हैं और अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,67,536 तक पहुंच गई है. वहीं इस दौरान राहत भरी खबर यह है कि 13,497 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,15,301 हो चुकी है जबकि इस बीमारी से 16,900 लोगों ने दम तोड़ दिया है ।
संक्रमण के मामले में देश में महाराष्ट्र लगातार नंबर वन पर बना हुआ है जहां पिछले 24 घंटों के भीतर 5257 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक महाराष्ट्र में 7610 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमण के केस 1.69.883 तक पहुंच गए।
देश में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के भीतर 3949 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 86.224 तक पहुंच गई है और एक्टिव केस 37,334 हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 2212 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या 1141 है ।
कोरोना संक्रमण मामले में दिल्ली अभी पस्त है दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर 2084 नए केस मिले हैं यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 85,161 हो गई है. हालांकि राहत की बात दिल्ली के लिए यह भी है कि पिछले 24 घंटों में 3628 मरीज ठीक भी हुए हैं. और आब दिल्ली में एक्टिव केस 26246 तक पहुंच गए हैं ।
संक्रमण के मामले में देश में चौथे नंबर पर तेलंगाना है जो कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में 975 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 9559 हो गई है. वही पिछले 24 घंटों में 410 मरीज तेलंगाना में ठीक भी हुए हैं. वहीं कुल मौत का आंकड़ा 253 तक पहुंच गया है ।
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 773, गुजरात में 626, उत्तर प्रदेश में 681, कर्नाटका में 1105, वेस्ट बंगाल में 624 ,हरियाणा में 381, राजस्थान में 389, मध्यप्रदेश में 184, जम्मू कश्मीर में 144 , असम में 302, बिहार में 394, केरला में 122, उड़ीसा में 245, पंजाब में 202, मणिपुर में 44, गोवा में 53 , उत्तराखंड में 8, छत्तीसगढ़ में 101, झारखंड में 62, पुडुचेरी में 42, हिमाचल प्रदेश में 26, लद्दाख में एक त्रिपुरा में 34, नागालैंड में 36, नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।