मनी

नईदिल्ली: आईटेल मोबाइल ने भारत में लांच किए 2 सस्ते स्मार्टफोन

नई दिल्ली : चीनी कंपनी ट्रांसियन होल्डिंग्स आईटेल मोबाइल ने मंगलवार को भारत में एस-42 और ए-44 दो मोबाइल लांच किए। इनकी कीमतें क्रमश: 8,499 रुपये और 5,799 रुपये हैं। ट्रांसियन इंडिया के एमडी मारको मा ने एक बयान में कहा, हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फीचर पैक्ड स्मार्टफोन लाने को लेकर उत्साहित हैं। आईटेल के नवीनतम स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को कुछ अनोखापन महसूस होगा।1521625020BT imageकंपनी ने कहा कि ए-44 प्रो स्मार्टफोन देश में अप्रैल के पहले पखवाड़े के बाद उपलब्ध होगा। आईटेल एस-42 एक सेल्फी फोकस्ड डिवाइस है, जिसमें 5.65 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button