
महासमुंद : भालू ने जंगल में फूूटू निकालने गए एक अधेड़ को बुरी तरह से नोंच डाला। अधेड़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सिंधौरी निवासी गैंदू यादव गुरूवार सुबह फूटू निकालने बिरबिरा के जंगल में गया था। इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=keCMAYFFnKA&t=18s
उसने भालू से बचने की कोशिश की पर भालू ने उसके सिर व हाथ को बुरी तरह नोंच डाला। जैसे-तैसे कर युवक बचने में सफल हो गया और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर वन अमला भी मौके पर पहुंचा।
2 ) महासमुंद : महिला की लाश मिली
महासमुंद : तुमगांव क्षेत्र के कोहरीद के जंगल में 18 जुलाई की सुबह वृद्धा की फांसी पर लटकी वृद्धा की लाश पाई गई। पुलिस के मुताबिक महिला की शिनाख्त घुमका निवासी रूखमणी पति ललित ध्रुव (58) के रूप में हुई।
ये खबर भी पढ़ें – महासमुंद : सिरपुर में करंट से हाथी की मौत
रूखमणी 15 जुलाई के सुबह 11 बजे घर से कहीं चली गई थी। 18 जुलाई की सुबह 9 बजे ग्रामीणों को जंगल नाला के पास पेड पर फांसी से लटकी हुई लाश मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मगज़् कायम कर विवेचना में लिया है।