देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
नईदिल्ली : नीरव मोदी को जल्द मिलेगी पापों की सजा: रामदेव
नई दिल्ली : योग गुरू बाबा रामदेव ने भी 11 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले को लेकर जारी घमासान के बीच अपने प्रतिक्रिया दी है। रामदेव ने मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा जल्द ही नीरव मोदी जैसों को उसकी असली जगह पहुंचा देगी। उन्होंने कहा कि नीरव और ललित मोदी जैसे लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं।
यहां सोमवार को मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा किनीरव मोदी को उसके गलत कामों की सजा जरूर मिलेगी और सरकार उससे पैसे वसूल करेगी।
योग गुरू ने कहा कि जहां पीएम मोदी देश को विकसित कर रहे हैं वहीं कुछ और मोदी देश को शर्मसार कर रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को मुंबई स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा को सील कर दिया हैै। कई एजेंसियां इस घोटाले की जांच कर रही हैं।