नईदिल्ली : भारत के लिए आपकी नफरत चकित करती है
नई दिल्ली : कांग्रेस महाधिवेशन में बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमक हमला बोलने के बाद राहुल गांधी ने रविवार को वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया था। अब कांग्रेस अध्यक्ष को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने ट्विटर पर बेहद तीखा जवाब दिया है। राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए स्मृति ने यह भी कहा कि राहुल गांधीकी भारत के प्रति घृणा देखकर वह चकित हैं।बता दें कि राहुल ने गांधी ने ट्वीट किया था, मोदीजी गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) का आतंक अब पूरी दुनिया में है। विश्व बैंक ने भी इसे दूसरा सबसे कठोर और मुश्किल टैक्स माना है। इसके जवाब में स्मृति इरानी ने ट्वीट किया, भारत के लिए राहुल गांधी की घृणा मुझे आश्चर्यचकित करती है।जब वर्ल्ड बैंक ने भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनस रैंकिंग में सुधार की बात कही तो उन्होंने उस रिपोर्ट को झुठला दिया। अब वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के कुछ चुनिंदा हिस्सों को उठाकर वह भारत की प्रगति पर सवाल कर रहे हैं।
स्मृति इरानीने एक और ट्वीट किया, आदरणीय राहुल जी! अगर आप विश्व के सबसे लंबे राजतिलक समारोह से फारिग हो गए हों तो मेरा निवेदन है कि कुछ वक्त निकाल कर यह रिपोर्ट पढ़ें और अपना ज्ञान बढ़ाएं। 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लडऩे के वक्त से ही स्मृति राहुल और कांग्रेस को लेकर बेहद तीखे हमले करते रही हैं।