नईदिल्ली : रेप के आरोप में फंसा भारतीय खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड बोली शादी का झांसा देकर किया बलात्कार
नई दिल्ली : भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष पर एक लडक़ी ने बलात्कार का आरोप लगाया है। 18 वर्षीय लडक़ी ने सौम्यजीत के खिलाफ बारासात महिला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।लडक़ी का कहना है कि सौम्यजीत घोष ने शादी का वादा किया था, लेकिन फिर मना कर दिया। युवती ने आगे कहा कि दोनों घोष के कोलकाता स्थित फ्लैट में मिले। घोष और लडक़ी की पहली बातचीत 2014 में सोशल मीडिया पर हुई और फिर दोनों रिलेशनशिप में आए।
लडक़ी ने बताया कि 3 साल तक उनका रिश्ता रहा। शादी का झांसा देकर घोष ने कई बार संबंध भी बनाए। शिकायत में भी दर्ज किया गया कि युवती गर्भवती हुई और जोर देने के बाद उसे गर्भपात से गुजरना पड़ा। एबेला के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि घोष और युवती ने नॉर्थ बंगाल के एक मंदिर में शादी भी की थी। बता दें कि सौम्यजीत घोष ने 2012 और 2016 ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।