मनी
नईदिल्ली : वोडाफोन ने मिलाया इस स्मार्टफोन कम्पनी से हाथ
नई दिल्ली : वोडाफोन ने चीनी स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के तहत ग्राहकों को 2200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही टेक्नो 3 महीने के लिए वोडाफोन प्ले की सर्विस फ्री में देगा। यह ऑफर्स 14 जून से लेकर 30 जून तक उपलब्ध होगा।
यह कैशबैक वोडाफोन के नए और पुराने दोनों ग्राहकों को 2 बार में दिया जाएगा। प्रारंभिक 900 रुपए के कैशबैक के लिए ग्राहकों को प्रत्येक महीने 150 रुपए का रिचार्ज 18 महीने तक करवाना होगा। इसके अलावा अतिरिक्त 1,300 रुपए के लिए अगले 18 महीने तक 150 रुपए का रिचार्ज प्रति माह करना होगा। यह कैशबैक वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में ट्रांसफर किया जाएगा।