नईदिल्ली ;’ सेंसेक्स 250 अंक लुढक़र 36000 के करीब बंद, निफ्टी में भी 81 अंकों की गिरावट
नई दिल्ली : शेयर बाजार पर बजट का दबाव दिखना शुरू हो गया है. बजट से ठीक दो दिन पहले शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही. कारोबार में निफ्टी फिसलकर 11000 के करीब पहुंच गया. वहीं, सेंसेक्स ने 36000 का अहम स्तर तोड़ दिया. हालांकि, आखिरी घंटे में थोड़ी रिकवरी के बाद सेंसेक्स 249.5 अंकों की गिरावट के साथ 36000 के ऊपर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 80.7 अंकों की गिरावट के साथ 11050 के पास बंद हुआ.
छोटे-मझोले शेयरों की हुई जमकर पिटाई
कारोबार के दौरान आज छोटे-मझोले शेयरों की जमकर पिटाई हुई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी लुढक़कर 17,591.4 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 21,102.5 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1.25 फीसदी की गिरावट दिखी.
इन शेयरों में दिखी बिकवाली
बैंकिंग, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली हावी रही. बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 27,269 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार में दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, यूपीएल, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज और अदानी पोर्ट्स 2.8-1.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं.