नई दिल्ली : पद्मावत में दिखायी गई राजपूतों की बहादुरी : करणी सेना
नई दिल्ली : करीब साल भर पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती जिसे बाद में नाम बदलकर पद्मावत किया गया, उस फिल्म के खिलाफ ऐतिहासिक तथ्यों के साथ तोड़-मरोड़ करने के आरोप में देशभर में बवाल कर रही करणी सेना ने शुक्रवार को अपना विरोध वापस लेने का ऐलान किया। करणी सेना ने यह माना कि इस फिल्म में राजपूतों की वीरता को बढ़ाकर गौरव के साथ दिखाया गया है। फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन पिछले साल जनवरी 2016 में उस वक्त शुरू हुआ था जब जयपुर में सेट के ऊपर ही भंसाली के साथ बदसलूकी हुई। करणी सेना के लोगों की तरफ से यह दावा किया गया कि इस फिल्म में पद्मिनी बनी दीपिका पादुकोण और अल्लाउद्दीन बने रणवीर सिंह के बीच रोमांस दिखाया गया है। फिल्म निर्माता के इस इनकार के बावजूद कि ऐसा कोई दृश्य फिल्म में नहीं दिखाया गया है प्रदर्शनकारियों ने देश के कई हिस्सों में लगातार बवाल और प्रदर्शन किया। दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाल को जान से मारने तक की धमकी दी गई।