नई दिल्ली ;’ पीएनबी और गीतांजलि के शेयर्स लगातार तीसरे दिन लुढक़े
नई दिल्ली : 11,356 करोड़ रुपए का फ्रॉड सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। पिछले तीन दिन में बैंक के शेयर्स में 23.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इससे निवेशकों का करीब 9246.19 करोड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार को भी बैंक के शेयर करीब 3 प्रतिशत लुढक़ गए। इस घोटाले में गीतांजलि जेम्स का नाम सामने आने के बाद इसके स्टॉक में भी गिरावट देखने को मिली है। अब तक इस कंपनी के निवेशकों के 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
पीएनबी के शेयर्स तीन दिनों में 23.60 प्रतिशत तक टूट गए। इससे निवेशकों को करीब 9246.19 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 12 फरवरी को पीएनबी का मार्केट कैप 39178.17 करोड़ रुपए था। गीतांजलि जेम्स लिमिटेड का स्टॉक तीन दिनों में 40 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। स्टॉक्स में गिरावट से तीन दिनों में निवेशकों के 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 12 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 745.49 करोड़ रुपए था। इस कंपनी के मालिक मेहुल चौकसी का भी नाम फ्रॉड केस में आ रहा है। फिलहाल वे देश से बाहर हैं।