‘नीच’ बयान पर PM का पलटवार, बोले- जनता देगी जवाब
सूरत – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए भाषा की मर्यादा लांघ दी। अय्यर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है।' गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे पीएम मोदी ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसी भाषा में बोल रहे हैं जो लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। एक कांग्रेस नेता, जिन्होंने अच्छे संस्थानों में अध्ययन किया, एक राजनयिक के रूप में कार्य किया, वो कैबिनेट मंत्री भी थे, उन्होंने कहा कि मोदी 'नीच' हैं। यह एक मुगलई मानसिकता के अलावा कुछ भी नहीं है।
सूरत में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'उन्होंने हमें- 'गधा, नीच, गंदी नाली के कीड़े आदि कहा। इस अभद्र भाषा का गुजरात के लोग करारा जवाब देंगे।' मोदी ने कहा कि आपने मुझे सीएम और पीएम के रूप में देखा है। क्या किसी का मेरी वजह से सिर झुका है? क्या मैंने कोई शर्मनाक काम किया है? तो वे मुझे 'नीच' कह रहे हैं? वे मुझे 'नीच' कह सकते हैं। मैं समाज के गरीब तबके से हूं और अपनी जिंदगी का हर पल गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी समुदाय के लिए काम करने में लगाऊंगा।