छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
CM बघेल-18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर, कोरोना संकट के बीच 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होनी है। इस संबंध में अब बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होगा। वैक्सीन लेने के इच्छुक लोग CoWin पोर्टल पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टवीट् कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
ये खबर भी पढ़ें – विश्वविद्यालयों में Online या घर से ही ली जाएंगी परीक्षाएं